Breaking News
छठ व्रत का त्यौहार
छठ व्रत का त्यौहार

कुसमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छठ व्रत का त्यौहार

 

राकेश भारती/कुसमी /बलरामपुर ।सूर्य उपासना का महापर्व छठ व्रत का त्यौहार सामरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कुसमी विकासखंड के कुसमी शिव मंदिर राजा तालाब , कोरंधा रोड , कंजिया गजाधरपुर रोड सहित विकासखंड राजपुर , शंकरगढ़ , डीपाडीह, सामरी , सबाग क्षेत्र में सूर्य उपासना महापर्व छठ व्रत के त्यौहार को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, इस त्यौहार में सभी जगह महिला एवम पुरुष व्रतधारी निर्जला उपवास रखते हुए सूर्य देवता को अर्ध्य अर्पित किए।

 

 

 

 

 

 

 

,साथ ही बाजे गाजे के साथ पूजा अर्चना करते हुए सूर्य देवता को जल एवम दूध का अरग देकर सभी जगह छठ व्रत की पूजा अर्चना की गई , इस त्यौहार में सूर्य देवता को छठ व्रत के प्रथम दिन शाम को अर्ध्य अर्पित करते हुए व्रतधारी द्वारा दूसरे दिन सुबह में भी अर्ध्य देते हुए सूर्य उपासना करते हुए क्षेत्र के लिए अमन चैन शांति हमेशा बना रहे इसकी पूजा अर्चना की जाती है । इस व्रत की महिमा इतनी बड़ी एवम अपार है की यह छठ व्रत का त्यौहार पूरे भारत में मानने के साथ साथ विश्व में भी यह छठ व्रत का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । सभी जगह प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के कारण शांतिपूर्ण तरीके से यह त्यौहार मनाया गया ।