चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान में खाली स्टेडियम ने चौंकाया, माइकल वॉन ने उठाए सवाल

पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने स्टेडियमों को अपग्रेड करने और मैचों के लिए तैयार करने में खासी मेहनत की थी। लेकिन टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उम्मीदों को झटका लगा, जब स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ नजर नहीं आई। बुधवार को खेले गए उद्घाटन मैच के दौरान खाली स्टैंड्स ने सबको हैरान कर दिया।
खाली स्टैंड्स और माहौल में कमी
मैच शुरू होने से पहले टॉस और दोनों टीमों के राष्ट्रगान के दौरान स्टेडियम के कई हिस्से खाली दिखे। पहली पारी के दौरान भी दर्शकों की कमी साफ झलक रही थी। स्टेडियम में न तो वह ऊर्जा थी और न ही वह शोरगुल, जो आमतौर पर क्रिकेट मैचों में देखने को मिलता है। दर्शकों की अनुपस्थिति ने माहौल को फीका कर दिया।
माइकल वॉन का तंज
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस स्थिति पर हैरानी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अपनी बात रखी। वॉन ने लिखा, "पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन देखना शानदार है। 1996 के बाद यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है। क्या वे स्थानीय लोगों को यह बताना भूल गए कि यह टूर्नामेंट हो रहा है? भीड़ कहां है?" वॉन के इस तंज ने सोशल मीडिया पर चर्चा को जन्म दे दिया।