Breaking News
CG Weather Update
CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगी ठंड, बलरामपुर सबसे ठंडा, 13.8 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

रायपुर/बलरामपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में उत्तरी हवा के प्रभार से न्यूनतम तापमान और गिरावट आने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार हवा की दिशा में परिवर्तन होकर उत्तर से आने की संभावना बन रही है। बीती रात प्रदेश के कोरिया, बलरामपुर में 13.8 और जशपुर में 14.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है।

CG Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कहा कि अब हवा उत्तर से आने के चलते आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान और गिरेगा, पर अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा।

 

CG Weather Update: सोमवार को प्रदेश भर में सरगुजा संभाग का बलराम सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। इसी प्रकार रायपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

CG Weather Update: मौसम विज्ञानियों का अनुमान है इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ठंड अच्छी पड़ेगी, विशेषकर दिसंबर पहले सप्ताह से तो ठंड ज्यादा बढ़ने वाली है। इन दिनों सुबह-सुबह के साथ ही रात में भी ठंड काफी बढ़ने लगी है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह ठंड बढ़ी है।