CG Weather News : प्रदेश में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना, राजधानी सहित इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी...
- Rohit banchhor
- 08 Sep, 2024
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अगले 3 घंटे में मध्यम बारिश,
CG Weather News : रायपुर। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अगले 3 घंटे में मध्यम बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश के इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है।
CG Weather News : बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के ये जिला बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, महासमुंद, मुंगेली, रायपुर, शक्ति,सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और यह भी कहा है कि वे भारी बारिश और आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें।