
cg vidhansabha chunav 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत निरंतर प्रचार अभियान में लगे हुए हैं। इस दौरान वह समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से मुलाकत कर रहे हैं अपने प्रचार अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए राजेश मूणत ने बताया कि वह जहां भी बैठको या जनसंपर्क में पहुंच रहे हैं, वहां समस्यायों का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस सरकार ने बीते 5 वर्ष में क्या किया है? यह सभी की समझ से परे है। मूणत अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता के बीच पहुंचकर उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि भाजपा सरकार आने पर सभी की समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीरता से प्रयास किये जायेंगे। रायपुर पश्चिम पुनः विकास के पथ पर लौटेगा। पुनः छत्तीसगढ़ की अमिट पहचान के रूप में रायपुर पश्चिम विधानसभा शोभायमान होगी।

रायपुर पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत लगातार मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। इस दौरान जनता के साथ उनकी बैठकों का लंबा दौर चल रहा है। मूणत समाज के हर वर्ग के बीच पहुंचकर मतदाताओं का मन टटोलने में पुरजोर मेहनत कर रहे हैं और उन्हें अपने पक्ष में करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
राजेश मूणत ने गुरुवार सुबह 12:30 लेकर रात 10 बजे तक लगभग 10 मैराथन बैठकें ली। उन्होने अलग- अलग समाज वर्ग और समितियों के बीच जाकर उनसे उनकी मूल समस्यायों को जानने का प्रयास किया। सुबह अयप्पा मंदिर, टाटीबंध में पहली बैठक रखी गई वहां से राजेश मूणत दोपहर 2 बजे वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ बैठक में सम्मिलित हुए। मूणत के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने के साथ समाजिक बैठक में सम्मिलित हुए।
हीरापुर गुरूद्वारे में मत्था टेककर मांगा जीता का आशीर्वाद
इस दौरान राजेश मूणत ने रामनगर परिक्षेत्र के कृष्णा नगर में स्थानीय नागरिकों संग भी बैठक की, जहां से मूणत हीरापुर पहुंचकर वहां गुरुद्वारे में मत्था टेका और आम जनता की खुशहाली के लिए भारतीय पार्टी की जीत का आशीर्वाद माँगा।
मूणत का जनसंपर्क अभियान देर शाम तक जारी रहा, उन्होंने शाम 6 बजे रोटरी नगर मोहबा बाजार कोटा में भी वरिष्ठ नागरिकों और मोहल्ला समिति के साथ बैठक की, इसके बाद उन्होंने ज्योतिनगर में नागरिकों से मिलते हुए, कोटा बी. एस. यू. पी. कॉलोनी में पहुंचकर कॉलोनी वासियों को समस्या सुनी और उसके निदान का वादा भी किया।