CG Swine Flu : प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर, 1 की मौत, दो नए मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप...
- Rohit banchhor
- 30 Aug, 2024
बता दें कि छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है,
CG Swine Flu : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू ने गंभीर स्थिति उत्पन्न कर दी है। 33 वर्षीय युवती की स्वाइन फ्लू के चलते इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। इसके साथ ही बिलासपुर में स्वाइन फ्लू के दो नए मरीजों की भी पहचान की गई है। इन ताजा मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
CG Swine Flu : बता दें कि छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से दो मरीज बिलासपुर के ही थे। पूरे राज्य में स्वाइन फ्लू के 96 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिससे आम जनता में भय का माहौल है।
CG Swine Flu : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वाइन फ्लू के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय है। उन्होंने बताया कि जांच के दायरे को बढ़ाने के लिए पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों की पूरी टीम तैयार है।
CG Swine Flu : मंत्री ने कहा कि स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं और आवश्यकतानुसार टास्क फोर्स भी गठित किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत जांच कराएं।
CG Swine Flu : राज्य में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने इसे नियंत्रित करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की है, जिसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा। केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, राज्य में स्वाइन फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।