Create your Account
CG Suspended : भीख मांगने वाली महिला से 200 रुपये लेकर भागा आरक्षक, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई...
- Rohit banchhor
- 08 Nov, 2024
इस अनुचित कृत्य पर सख्त कदम उठाते हुए जिला एसपी ने आरक्षक सुरेश पांडेय को निलंबित कर दिया है।
CG Suspended : बिलासपुर। जिले के रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर परिसर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पुलिस आरक्षक द्वारा भीख मांगने वाली महिला से 200 रुपये लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। इस अनुचित कृत्य पर सख्त कदम उठाते हुए जिला एसपी ने आरक्षक सुरेश पांडेय को निलंबित कर दिया है।
CG Suspended : बता दें कि यह घटना दो दिन पहले की है, जब पुलिस लाइन से ड्यूटी पर तैनात आरक्षक सुरेश पांडेय रतनपुर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में पहुंचा। मंदिर परिसर में जीवन-यापन के लिए भीख मांगने वाली खिख बाई नाम की महिला से उसने 200 रुपये के चिल्लर मांगा और उसे अपने पास रख लिया। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, उसने महिला को कोई नोट या चिल्लर लौटाने की बजाय मंदिर परिसर से भागने का प्रयास किया।
CG Suspended : इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई। महिला द्वारा शिकायत किए जाने पर मामला तेजी से सामने आया, और इसे लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। एसपी ने आरक्षक सुरेश पांडेय के इस गैर-ज़िम्मेदाराना एवं अनुचित व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया।
CG Suspended : एसपी का बयान और कार्रवाई-
एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों से इस प्रकार की घटना की उम्मीद नहीं की जाती है, खासकर जब वे आम जनता की सुरक्षा और विश्वास के प्रतीक होते हैं। आरक्षक के इस कृत्य ने न केवल पुलिस विभाग की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, बल्कि जरूरतमंद महिला का भरोसा भी तोड़ा है। ऐसे मामलों में अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
More News:
- 1. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुई भोपाल पुलिस की सृजन योजना, डीजीपी ने ट्वीट कर दी जानकारी
- 2. SBI में निकली जूनियर एसोसिएट्स के पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन, और कब है अप्लाई करने की अंतिम तिथि
- 3. Uttar Pradesh Declares Maha Kumbh Mela Area in Prayagraj as New District
- 4. Railway Trade Union Elections 2024: Voting Underway in South East Central Railway, Results on December 12
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.