CG Rain Alert: 14 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले कुछ देर में शुरू होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने किया सतर्क
- sanjay sahu
- 20 Aug, 2024
CG Rain Alert: 14 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले कुछ देर में शुरू होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने किया सतर्क
CG Rain Alert: रायपुर । छत्तीसगढ़ में फिर मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 14 जिलों में अगले कुछ घंटों में भीषणा बारिश होगी।
CG Rain Alert: जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उसमें बालोद, बलरामपुर, बिलासपुर, धमतरी, गरियाबंद, जीपीएम, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, मुंगेली जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने लोगों सतर्क किया है कि वो बिगड़े मौसम में वज्रपात से बचे।
CG Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में प्रदेश के कई जगहों पर बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़ और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन क्षेत्रों के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
CG Rain Alert: मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण बांग्लादेश और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला है. इसके अगले 24 घंटों में उत्तर- उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. साथ ही मानसून द्रोणिका के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी वर्षा के आसार हैं।