Breaking News
CG Politics
CG Politics

CG Politics: स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने जारी किया वीडियो, महतारी वंदन योजना को लेकर सनसनीखेज दावा, देखें वीडियो….

 

CG Politics: रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान कल शुक्रवार को शुरू हो जायेगा। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कल मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। 17 नवंबर की सुबह 8 बजे मतदान प्रारंभ होकर शाम 5 बजे खत्म होगा। वहीं मतदान के पहले एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कांग्रेस ने जारी किया है।

 

 


 

CG Politics: कांग्रेस ने भाजपा नेता का स्टिंग ऑपरेशन जारी किया है। जिसमें महतारी वंदन योजना में सालाना 12000 रुपये दिए जाने की घोषणा से संबंधित वादे का बड़ा खुलासा किया है।

 

CG Politics: वीडियो में जिसमें भाजपा नेता जो कैमरा के पीछे है वह कह रहा है भैया ये 12 हजार वाला सब पूछ रहे हैं पैसा मिलेगा या नहीं। जिसमें कैमरा में दिख रहा भाजपा नेता कह रहा है भाई घोषणा पत्र में लिखा है और आधा दिक्कत ये होता है की तुमको तो समझ नहीं आ रहा की मिलेगा की नहीं मिलेगा. पहले तुम्हीं को कन्वेंस कर लें, फिर दुनिया को कन्वेंस करते हैं. 15 लाख मिला? 2 करोड़ रोजगार मिला?

 

CG Politics: दूसरा शख्स बोला, नहीं भैया, फिर आगे नेता कहता है वैसे ही 12 हजार रुपये मिल जाएगा. आधा कार्यकर्ता परेशान है भाई. जनता को विश्वास है पर इनको विश्वास नहीं पर इनको कन्वेंस करो अब पहले तुमको समझाओ, 20 बार समझा चुके हैं कि हर किसी से फॉर्म भरवाना है और सब चीज होगा।

 

 

CG Politics: देखें पूरा वीडियो…