Breaking News
CG Politics: वेणुगोपाल Venugopal came out of the closed room and said, Congress's election campaign is going well, silence on the question of withdrawal of rebels' nominations
CG Politics: वेणुगोपाल Venugopal came out of the closed room and said, Congress's election campaign is going well, silence on the question of withdrawal of rebels' nominations

CG Politics: बंद कमरे से बाहर आकर बोले वेणुगोपाल, कांग्रेस का चुनाव अभियान अच्छा चल रहा, बागियों की नाम वापसी के सवाल पर चुप्पी

रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की तैयारियों समीक्षा के लिए कल देर रात तक कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के बड़े नेताओं की बंद कमरे में बैठक चली।

 

CG Politics: बैठक के बाद बाहर आकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा वातावरण है। हम सरकार बना रहे हैं। बैठक में प्रभारी कुमरी सैलजा, सांसद जयराम रमेश, सीएम बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव, गृह मंत्री साहू,डहरिया,स्पीकर डॉ.चरणदास महंत, सभी प्रभारी सचिव मौजूद रहे।

 

CG Politics: बता दें कि बुधवार शाम अचानक रायपुर आने के बाद वेणुगोपाल सीधे राजीव भवन पहुंचे और दिग्गजों की बैठक की। अब तक के चुनाव अभियान का रिव्यू किया। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी रिपोर्ट है।

 

CG Politics: वेणुगोपाल ने कहा कि हम लोग बहुमत में होंगे। किसी भी तरह के निर्देश की आवश्यकता नहीं है। हम बहुत मजबूत है। बागियें की ‌नाम वापसी पर उन्होंने कुछ नहीं कहा और अनसुना कर चले गए।