Breaking News
CG Politics: Sajid Khan alias Chintu, an accused in Jhumajhatki case along with former minister Brijmohan Agarwal arrested in Baijnath Para during election campaign.
CG Politics: Sajid Khan alias Chintu, an accused in Jhumajhatki case along with former minister Brijmohan Agarwal arrested in Baijnath Para during election campaign.

CG Politics: चुनाव प्रचार के दौरान बैजनाथ पारा में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ झूमाझटकी मामले में एक आरोपी साजिद खान उर्फ चिंटू गिरफ्तार

रायपुर। CG Politics: रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बैजनाथ पारा में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ झुमाझटकी मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी मोहम्मद साजिद खान उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया है।

CG Politics: बता दें कि गुरुवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ प्रचार के दौरान झूमा-झटकी की गई थी। यह झूमा-झटकी तब हुई थी जब बृजमोहन बैजनाथपारा इलाके में चुनावी प्रचार के लिए गए हुए थे।

CG Politics: घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया था। घेराव में बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल थे। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।