CG Politics: रायपुर दक्षिण उपचुनाव: पूर्व सीएम बघेल बोले – आकाश शर्मा को बाहरी बताकर भाजपा ने किया छत्तीसगढ़ियों का अपमान
- Sanjay Sahu
- 24 Oct, 2024
CG Politics: रायपुर दक्षिण उपचुनाव: पूर्व सीएम बघेल बोले – आकाश शर्मा को बाहरी बताकर भाजपा ने किया छत्तीसगढ़ियों का अपमान
CG Politics: रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस ने एक भव्य रैली निकाली, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई प्रमुख नेता और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। नामांकन से पहले गांधी मैदान में कांग्रेस की सभा हुई, जहां पूर्व सीएम बघेल ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला।
CG Politics: भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र के साथ रायपुर दक्षिण का उपचुनाव भी हो रहा है, और इस चुनाव के जरिए भाजपा सरकार की 11 महीने की विफलताओं को उजागर करना है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराध, बेरोजगारी और गरीबी बढ़ रही है, जबकि शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। रायपुर अब अपराध और नशे का केंद्र बन गया है।
CG Politics: बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रायपुर की जनता ने बृजमोहन अग्रवाल को जिताया था, लेकिन भाजपा अब बृजमोहन और सुनील सोनी को हाशिए पर धकेलने में लगी हुई है। उन्होंने कहा, "हमारे प्रत्याशी को बाहरी कहा जा रहा है, और बृजमोहन अग्रवाल खुद ऐसा कह रहे हैं, जिससे मुझे शर्म आती है। यह केवल आकाश शर्मा का नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ियों का अपमान है।"
CG Politics: भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर नशाखोरी को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के राज में नशे की गोलियां और दवाइयां खुलेआम बिक रही हैं, जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार में अपराध, चाकूबाजी और हत्याएं बढ़ गई हैं, और रायपुर दक्षिण में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। बघेल ने दावा किया कि सुनील सोनी ने महापौर, आरडीए अध्यक्ष और सांसद रहते हुए कोई काम नहीं किया, और अब दक्षिण की जनता बदलाव के लिए तैयार है।
CG Politics: चरणदास महंत ने कहा कि नवयुवक आकाश शर्मा को टिकट मिला है, और अब हमें युवा जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरना है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आकाश शर्मा के नामांकन के दौरान दिखी विशाल भीड़ और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति उनकी जीत का संकेत है, और यह उपचुनाव भाजपा के इतिहास को बदल देगा।