CG Politics: रायपुर। कथित महादेव एप को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। वहीं आज राजीव भवन में सीएम के प्रमुख सलाहकार विनोद वर्मा ने प्रेस वार्ता ली। उन्होंने महादेव एप पर कहा-इन दोनों प्रदेश में चुनाव हो रहे है, बीजेपी वाले चुनाव भटकाने के लिए महादेव एप को चर्चा का विषय बना रहे है।
CG Politics: छत्तीसगढ़ पुलिस ने बहुत बड़ी कार्रवाई की है, लैपटेप, फोन, डेढ़ करोड़ रुपए भी जब्त किए है, 72 मामले दर्ज भी है। केंद्र सरकार ने महादेव एप को बैन करने जा रहे है करके कहते है.. लेकिन यह एक दम झूठा है, पूरी तरह से महादेव एप चल रही है।
CG Politics: महादेव के मालिक पहले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल थे, जो पुलिस भी मामला दर्ज की है। आगे कहा कि, महादेव एप में अब बीजेपी की साठ गांठ हो गई है मुझे लगता है।
CG Politics: ईडी की जांच पर कहा- बीजेपी वाले आज तक धर्म को राजनीति को जोड़ती है… अब बीजेपी वाले अपराध को राजनीति जोड़ रही है। वही अब जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रहे है, ईडी आईटी को सामने ला रही है। पहले मेरे यहां छापा, उसके बाद ओएसडी, फिर विजय भाठिया के यहां छापा मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला है। ईडी में सुविधा के लिए बीजेपी वालों ने महादेव को जोड़ दिए है।
CG Politics: शुभम सोनी का नाम आता है, बहुत दिलचस्प बता है, ईडी की महीनों के जांच में उसका नाम नही होता है, फिर ये कहा से आता है. यहां देश पूरे मीडिया वाले ने शुभम सोनी का वीडियो चलाया है, पता नहीं कैसे पत्रकारिता, किसी के पास कोई तथ्य नहीं है.. किसी मीडिया ने नही पूछा ये वीडियो कहा से आया है।
CG Politics: वीडियो में शुभम सोनी दावा कर रहे अपने आप को मालिक हूं और सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मेरे नौकरी है.ईडी इस बात का कोई जवाब नहीं दे रही है।
CG Politics: शुभम सोनी ने कहा, मैं वर्मा से मिला, फिर पुलिस से मिला कहता, फिर कहता सीएम ने दुबई जाने को कहता है… समझ से परे.. पता नही मेरे नाम बार बार क्यों ले रहे है. इस देश में लाखों वर्मा है, लेकिन जान बूझ कर विनोद वर्मा बना दिए है. मेरे खिलाफ, यह एक सोची समझी साजिश है, राजनीति षड्यंत्र रची गई है। मैं मानहानि का अपराध दर्ज कराऊंगा, अगर ये अपना बयान वापस नहीं लिए तो.।
CG Politics: एक अंजान व्यक्ति के बयान पर प्रेस नोट जारी कर दिए है। एक व्यक्ति के वजह से मेरे यहां छापा पड़ता है. शुभम के पास रमन सिंह के साथ फोटो है, मंत्री के साथ फोटो है।
CG Politics: जिस कार में पैसा मिला है, बीजेपी के मंत्री के बेटा का कार है। ये समझ लीजिए, ये कार भी बीजेपी वाले से जुड़ी हुई है। ये जानना जरूरी है, ये कार का मालिक कौन है.बीजेपी के 7 जासूज है, ईडी जैसे कई लोग है. मैंने मानहानि की तैयारी की है, जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी करूंगा, मैने नोटिस भेज दिया है।