Breaking News

CG Politics: दुल्हन वाले बयान पर घिरे कवासी लखमा,भाजपा हुई हमलावर, बस्तर में चढ़ा सियासी पारा

CG Politics:

रायपुर/जगदलपुर।  छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण बस्तर संसदीय सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। लेकिन इस पहले बस्तर में सियासी पारा गरमा गया है। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नामांकन के दौरान दुल्हन वाले बयान पर घिर गए हैं।

 

CG Politics: लखमा के बेटे के लिए दुल्हन मांगने गया था, मुझे ही दुल्हन सौंप दी वाले बयान को लेकर बीजेपी ST मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि, लखमा ने ऐसा कहकर बस्तर के लोगों का अपमान किया है।

 

CG Politics: मरकाम ने कहा कि कवासी लखमा का दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है। कांग्रेस ने झीरम के अपराधियों को टिकट दी है। कवासी लखमा चुनाव प्रचार में जहां जा रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि, कांग्रेस की सरकार में न्याय क्यों नहीं दिया गया था।

 

CG Politics: क्या कहा था कवासी लखमा ने जिस पर मचा है बवाल

 

CG Politics: दरअसल जगदलपुर के लालबाग मैदान में नामांकन सभा के दौरान कवासी लखमा ने कहा था कि, बेटे के लिए दुल्हन मांगने गया था, मुझे ही दुल्हन सौंप दी गई है। बता दें कि इस सीट से लखमा के बेटे हरीश लखमा ने उम्मीदवारी का दावा किया था लेकिन कांग्रेस ने उनके पिता और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पार्टी का उम्मीदवार बना दिया।

 

CG Politics