Breaking News
CG NEWS
CG NEWS

CG Politics: JCCJ ने 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, कोटा से डॉ रेणु जोगी, अकलतरा से ऋचा जोगी लड़ेंगी चुनाव

 

CG Politics: रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। कांग्रेस ने 90 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं बीजेपी ने भी 90 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। अब अब जोगी कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। JCCJ ने 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की हैं.

CG Politics: जिसमें प्रेम नगर से जगल लाल देहाती, पाली-तानाखान से छत्रपाल सिंह कंवर, कोटा से डॉ रेणु जोगी, बिलासपुर से अखिलेश पाण्डेय , मस्तूरी से चाँदनी भारद्वाज, अकलतरा से डॉ ऋचा जोगी, जैजेपुर से टेकचंद चंद्रा, कसडोल से बाबा मनहरण , रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे, गुंडरदेही से राजेंद्र कुमार राय और भलाई नगर से जहीर खान के नाम शामिल हैं.

 

JCCJ ने 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की