Breaking News

CG Politics: जेसीसी विधायक प्रमोद शर्मा ने थामा कांग्रेस का हाथ, सीएम भूपेश ​बघेल ने गमछा पहनकर किया स्वागत

 

 

 

रायपुर/ बलौदाबाजार। CG Politics: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के दौर में बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने गुरुवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कांग्रेस का गमछा पहनकर स्वागत किया। इस दौरान प्रमोद शर्मा ने कहा कि वापस घर आने पर बहुत अच्छा लग रहा है।

 

 

CG Politics: बता दें कि प्रमोद शर्मा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता और बलौदाबाजार से मौजूदा विधायक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद अमित जोगी से प्रमोद शर्मा की दूरियां बढ़ी और तभी से कांग्रेस प्रवेश की बात चलने लगी थी। और आज इन अटकलों पर विराम लग गया है।