जगदलपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में कांग्रेसी नेता टीव्ही रवि मान-मनौव्वल के बाद कांग्रेस उम्मीदवार जतिन जायसवाल के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंने का फैसला लिया है। वे अपना नामांकन वापस लेने को राजी हो गए हैं। अब जतिन जायसवाल का समर्थन करेंगे।
CG Politics: कांग्रेस नेता टीव्ही रवि ने घोषणा कि, वे अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें कि टीव्ही रवि ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। जतिन जायसवाल को समर्थन देते हुए उन्होंने अपना नाम वापस लेने की बात कही है।
CG Politics: टीव्ही रवि चुनावी मैदान से पीछे हटने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे, पहले तो समर्थक इस बात पर अड़े रहे कि, टीव्ही रवि को निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहिए। बड़े नेताओं की समझाइश के बाद कांग्रेस को समर्थन देने पर राजी हुए।