Breaking News

CG Politics: जेसीसी के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा ने ख़रीदा नामांकन फार्म, निर्दलीय लड़ने की तैयारी

 

 

बलौदाबाजार। CG Politics: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन बलौदाबाजार के पूर्व जेसीसी विधायक प्रमोद शर्मा ने रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में पहुंच कर बलौदाबाजार और कसडोल विधानसभा के ​लिए नामांकन पत्र खरीदा है।

 

 

CG Politics: जिसके बाद प्रमोद शर्मा के निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकले लगने लगी है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो किसी पार्टी को ज्वाइन करेंगे या निर्दलीय लड़ेंगे। बता दें कि, विधायक प्रमोद शर्मा ने 2018 में जेसीसीजे उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस विधायक जनकराम को हराकर विधायक चुने गए थे। हाल ही में उन्होंने जेसीसीजे इस्तीफा भी दे दिया था। अभी तक किसी पार्टी में शामिल भी नहीं हुए है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रमोद शर्मा निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।