CG Politics: रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। प्रत्याशियों में दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। वहीं राजधानी रायपुर के सात विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रत्याशी एक साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्टोरेट पहुंचे। सभी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए। रायपुर जिले में रायपुर उत्तर, रायपुर ग्रामीण, रायपुर पश्चिम, रायपुर दक्षिण, धरसींवा, आरंग, अभनपुर सहित सात विधानसभा के प्रत्याशी एक साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं।
CG Politics: बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है जिसमें पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होंगे। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है।
CG Politics: आज राजधानी रायपुर जिले के 7 कांग्रेस प्रत्याशियों में नामांकन भरा है। नामांकन के दौरान सीएम बघेल भी प्रत्याशियों के साथ मौजूद रहे। 7 कांग्रेस प्रत्याशियों में शिव डहरिया, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, पंकज शर्मा, धनेंद्र साहू, महंत रामसुंदर दास और धरसींवा से छाया वर्मा ने नामांकन भरा है।