CG Politics:रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों का लिस्ट जारी कर दिया है। वहीं 36 प्रत्याशियों का सूची वायरल हो रहा है। वहीं अपने नेता का टिकट कटने को लेकर राजीव भवन बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपने नेता के समर्थन में नारे तक लगा रहे हैं।
CG Politics:यही हाल कांग्रेस के नेता दक्षिण विधानसभा से विधायक के दावेदार कन्हैया अग्रवाल के कार्यकर्ताओं का भी है। संभावित सूची में कन्हैया अग्रवाल की टिकट कटने की चर्चा के बाद कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंच गए।
CG Politics:बता दें कि, दक्षिण विधानसभा के दावेदार कन्हैया अग्रवाल के समर्थक राजीव भवन पहुंचकर कन्हैया अग्रवाल के सपोर्ट में जमकर नारे लगाए. कार्यकतार्ओं ने इस दौरान दक्षिण विधानसभा सीट से कन्हैया अग्रवाल को प्रत्याशी बनाने की मांग की. साथ ही पैराशूट प्रत्याशियों के विरोध करने बात भी सामने आ रही है. कार्यकतार्ओं ने नारे लगाते हुए कहा, दक्षिण का लाल कन्हैया अग्रवाल।
CG Politics:दक्षिण विधानसभा भाजपा का गढ़ माना जाता है. पिछले विधानसभा चुनाव 2018 के आकड़ों पर एक नजर डालें तो रायपुर दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
CG Politics:पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कन्हैया अग्रवाल को 17 हजार से अधिक वोटों से हराया था. बृजमोहन अग्रवाल को 77 हजार से अधिक वोट मिले थे. इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल 7 बार विधायक बने हैं. 2023 विधानसभा में आठवीं बार वो चुनावी मैदान में हैं।