CG Politics: 13 दिन में हर घर 3 बार जाएंगे कांग्रेस नेता, रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राजीव भवन में बनी रणनीति
- Pradeep Sharma
- 26 Oct, 2024
CG Politics: रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए शनिवार को राजीव भवन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता, छत्तीसगढ़ सह
रायपुर। CG Politics: रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए शनिवार को राजीव भवन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता, छत्तीसगढ़ सह प्रभारी एस.ए. सम्पत कुमार,सह प्रभारी जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़़ की उपस्थिति में बैठक हुई।
CG Politics: बैठक में एआईसीसी के सचिव राजेश तिवारी ने सभी सेक्टर तथा बूथ एवं वार्ड प्रभारियो को उनके क्षेत्र की विस्तृत जानकारी दिया। सभी ब्लाकों में तथा कुल 19 वार्डो में विधानसभा क्षेत्र को बांटकर वरिष्ठ नेताओं को प्रभार दिया गया है।
CG Politics: बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि आप सभी को जिम्मेदारी दी गई है।भाजपा ने 10 माह में कौन सा काम किया है उनको बताना है। सरकार की नाकामी बड़ा मुद्दा है। महंत ने कहा भाजपा सरकार ने 10 महीने में अराजकता फैलाई है, भाजपा सरकार की अराजकता को लोगों को बताना है।
CG Politics: बैठक में पार्टी के सह प्रभारी विजय जांगिड ने कहा कि पूरी ताकत से चुनाव लड़ना है। बूथ में मतदाता चिन्हित करना है। मत वही है जो पेटी में डाला जाये और अधिक से अधिक मतदान करवाना है, सहयोग करना है। प्रभावशाली लोगो के साथ मिलकर काम करना है, लोगो को सक्रिय करना है। घर-घर जाकर उम्मीदवार से अपील करना है, कम से कम घर-घर में तीन बार जाना है।
CG Politics: जांगिड ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं का नुक्कड़ सभा कराने का प्रयास कराये। दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग करनी है। जो साथी काम करने में सहमत है वहीं काम करने आगे आये। कोई 5 मुद्दे लेकर जनता के बीच जायेंगे। प्रभारी सचिन पायलट ने कहा है चुनाव को गंभीरता से लेना है। जो नेता काम करे उनसे सहयोग ले। वार्ड वाइस प्रभारी को जिम्मेदारी दिया है। सभी आज से अपने प्रभार क्षेत्र में काम शुरू कर दें।
CG Politics: बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने अपने सुझाव दिया। बैठक का संचालन प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने किया। बैठक में सभी विधायक और पूर्व विधायक सभी सक्रिय रहने वाले नेता उपस्थित थे।