Breaking News

CG Politics: कांग्रेस नेत्री और श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य अंबालिका साहू का इस्तीफा, ओम माथुर के सामने बीजेपी में शामिल

 

 

 

मुंगेली। CG Politics: कांग्रेस के सीटिंग विधायकों और दावेदारों की टिकट कटने के बाद बड़े नेता हर दिन कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर किसी दूसरे दल का दामन थाम रहे हैं। मंगलवार को छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य और कांग्रेस नेत्री अंबालिका साहू ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गईं। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के सामने उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली।

 

CG Politics: बता दें कि अंबालिका साहू कांग्रेस से बिल्हा विधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी कर रही थी। वे छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य भी हैं, लेकिन जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2023 के विधानसभा में टिकट नहीं दिया तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अंबालिका साहू के इस्तीफा बिल्हा और मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की परेशानी बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।