कोरबा की चुनावी सभा में बोले सीएम विष्णुदेव साय, अटल विश्वास पत्र का एक-एक वादा पूरा करेंगे, ये हमारी गारंटी,महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत के लिए मांगा समर्थन

- Pradeep Sharma
- 05 Feb, 2025
CG Politics: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय चुनाव प्रचार ले लिये बुधवार को कोरबा पहुंचे। सीएम ने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने जनता से कोरबा शहर के चहुंमुखी और निर्बाध विकास के लिए नगर निगम
रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय चुनाव प्रचार ले लिये बुधवार को कोरबा पहुंचे। सीएम ने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने जनता से कोरबा शहर के चहुंमुखी और निर्बाध विकास के लिए नगर निगम कोरबा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत और सभी 67 वार्डों के पार्षद पद के लिए भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।
CG Politics: जनता को संबोधित करते हुए साय ने कहा कि, नगरीय निकायों के लिए बीजेपी के घोषणा पत्र अटल विश्वास पत्र में हमने नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए जो घोषणाएं की हैं, वह विकास की गारंटी है। जिस तरह मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है, ठीक उसी तरह हम अटल विश्वास पत्र का एक-एक वादा पूरा करेंगे, ये हमारी गारंटी है। इसलिए कोरबा सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है।
CG Politics: कांग्रेस को घेरते हुए सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में हर तरफ भ्रष्टाचार था। शराब, कोयला, बालू, डीएमएफ, महादेव एप घोटाला ये सब कांग्रेस ने किया। छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य को ख़राब किया, पीएससी जैसी संस्था को बदनाम किया। जिससे जनता का विश्वास कांग्रेस सरकार से उठ गया था।
CG Politics: साय ने कहा, आज पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है, जिसके दोषी जेल के अंदर है, उनका बेल नहीं हो रहा। कोयला और शराब के घोटालेबाज भी जेल के अंदर हैं। उन्होंने शराब घोटाले पर कहा कि अभी तो केवल मोहरा अंदर गए हैं, शराब घोटाला में पूर्व आदिवासी मंत्री अभी जेल में हैं, इसके मुख्य गुनहगार भी जेल में होंगे।