Breaking News
CG Politics: CM Bhupesh Baghel's two-day visit to Bastar today, election meetings in three assemblies
CG Politics: CM Bhupesh Baghel's two-day visit to Bastar today, election meetings in three assemblies

CG Politics: सीएम भूपेश बघेल का दो दिवसीय बस्तर दौरा आज, तीन विधानसभाओं में चुनावी सभा

रायपुर। CG Politics: सीएम भूपेश बघेल दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रहने वाले हैं। चुनाव से पहले उनका तूफानी अभियान शुरू हो गया है। सुबह 11.30 बजे रायपुर से बस्तर के लिए रवाना हो जाएंगे। बस्तर में तीन विधानसभा सीटों पर वोट के लिए जनता को संबोधित करेंगे।

 

CG Politics: बता दें, पहली सभा नारायणपुर विधानसभा के भनपुरी में करेंगे। इसके बाद बस्तर विधानसभा के बकावण्ड में दूसरी सभा करेंगे। चित्रकोट विधानसभा के कुरेंगा में तीसरी सभा करेंगे। आज रात सीएम बघेल जगदलपुर में विश्राम करेंगे।