Breaking News
CG Politics: BJP's manifesto may be released today in Shah's presence, stir in Kushabhau Thakare complex
CG Politics: BJP's manifesto may be released today in Shah's presence, stir in Kushabhau Thakare complex

CG Politics: शाह की मौजूदगी में आज जारी हो सकता है भाजपा का घोषणा पत्र, कुशाभाऊ ठाकारे परिसर में हलचल

रायपुर। CG Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांकेर दौरा के बाद शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान BJP manifesto बीजेपी आज घोषणा पत्र जारी किया जा सकता हे। इससे पहले तो शाह पंडरिया के रणवीरपुर में सभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकारे परिसर में घोषणा पत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे, उनके साथ पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव उपस्थित रहेंगे।

CG Politics: आपको बता दें, कांग्रेस और भाजपा ने जनता कई तरह के वादे तो जरूर किए है। लेकिन अब तक किसी ने घोषणा पत्र जारी नहीं किया, हालांकि भाजपा आज घोषणा पत्र का ऐलान करने वाली है। जिसमें आम जनता से लेकर गरीबों के लिए फायदा देने वाली बातों का जिक्र हो सकता है, जिसका इशारा कल पीएम मोदी ने कांकेर की चुनावी सभा मे दिया था।