Breaking News
Create your Account
CG Politics: …क्या सिंहदेव को मिल रहा बीजेपी में ऑफर, रामविचार नेताम के बयान पर अटकलों का बाजार हुआ गरम
- sanjay sahu
- 10 Aug, 2024
CG Politics: …क्या सिंहदेव को मिल रहा बीजेपी में ऑफर, रामविचार नेताम के बयान पर अटकलों का बाजार हुआ गरम
CG Politics: सरगुजा । पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के भाजपा सरकार को 10 में से 5 अंक दिये जाने के मुद्दे पर मंत्री रामविचार नेताम ने कटाक्ष किया है। दरअसल सिंहदेव ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा था कि भाजपा सरकार को वो 10 में से 5 नंबर देंगे। सिंहदेव के इस बयान पर रामविचार नेताम ने जिस तरह का बयान दिया है, उससे एक बात तो साफ है कि भाजपा सिंहदेव को लेकर थोड़ा साफ्ट है। मीडिया की तरफ से रामविचार नेताम को पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में टीएस सिंहदेव को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होगी।
CG Politics: नेताम ने कहा कि हम उनका अपमान नहीं होने देंगे, सम्मान ही देंगे। जितना अपमानित भूपेश सरकार के 5 सालों में होना पड़ा है वो दिन तो भाजपा सरकार में कम से कम नहीं देखना पड़ेगा। रामविचार नेताम के इस बयान पर कयासों का दौर शुरू हो गया है। चर्चा ये भी हो रही है कि क्या भाजपा सिंहदेव को अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे रही है। हालांकि अभी सिंहदेव का इस बयान पर कोई जवाब नहीं आया है। हालांकि कई बार पहले पूछे सवालों पर सिंहदेव कह चुके हैं कि वो आजीवन कांग्रेस में ही रहेंगे, वो भाजपा में कभी भी शामिल नहीं होंगे।
CG Politics: रामविचार नेताम ने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन टीएस सिंहदेव कर ही क्या सकते हैं, वो तो केवल नंबर ही दे सकते हैं। अब कुछ तो दे नहीं पाएंगे कुछ भी बोल रहे हैं। हम उनका अपमान नहीं होने देंगे, सम्मान ही देंगे। जितना अपमानित भूपेश सरकार के 5 सालों में होना पड़ा है वो दिन तो भाजपा सरकार में कम से कम नहीं देखना पड़ेगा।
Related Posts
More News:
- 1. एएम/एनएस इंडिया के सहयोग से युवाओं के सपनों को मिल रही नई उड़ान, एएम/एनएस इंडिया की पहल से होंगे युवा के सपनें साकार
- 2. GST Collection September 2024: सितंबर 2024 में सरकार के खजाने में जमा हुए 1.73 लाख करोड़ रुपए, जीएसटी कलेक्शन में 6.5 फीसदी का उछाल
- 3. Tirupati laddu controversy, Supreme Court orders CBI supervised SIT probe
- 4. Mahakaal Darshan: बाबा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन के करें दिव्य दर्शन, देखें लाइव
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.