Breaking News
Zarda-gutkha worth 82 lakh recovered in a closed factory, business was closed during the day and at night
Zarda-gutkha worth 82 lakh recovered in a closed factory, business was closed during the day and at night

CG News: बंद फैक्ट्री में 82 लाख का जर्दा-गुटखा बरामद, दिन में बंद रात में होता था कारोबार

राजनांदगांव। CG News: राजनांदगांव पुलिस ने जोरातराई कोपेडीह मार्ग में पुलिया के पास एक बंद फैक्ट्री में छापामार करीब 82 लाख 14 हजार 819 रुपए जर्दा-गुटखा बरामद किया है। बंद फैक्ट्री के भीतर रात में जर्दा गुटखा बनाने का काम होता था।

CG News: इसकी सूचना मिलते ही सीएसपी अमित पटेल के साथ सोमनी, कोतवाली, लालबाग और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने राजस्थान नागोर के डेगाना थाना के ग्राम मांजी निवासी फैक्ट्री के सुपरवाइजर भंवर लाल चौधरी को नोटिस जारी कर फैक्ट्री को सील किया है।

Zarda-gutkha worth 82 lakh recovered in a closed factory, business was closed during the day and at night
Zarda-gutkha worth 82 lakh recovered in a closed factory, business was closed during the day and at night

READ MORE- CG News: खेलने निकले मासूम की तालाब में डूबने से मौत, 16 घंटे बाद मिली लाश

CG News: जानकारी के अनुसार बंद फैक्ट्री में दिन के उजाले में कोई काम नहीं होता था। फैक्ट्री बंद रहती थी, लेकिन भीतर सामान की लोडिंग-अपलोडिंग का काम होता था। यही नहीं रात होते ही यहां जर्दा गुटखा बनाने का काम शुरू हो जाता था।

READ MORE- CG NEWS: युवक ने की ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या, जाँच में जुटी पलिस

CG News: अवैध तरीके से यहां मार्केट में बिकने वाले सितार व अन्य कंपनी का गुटखा बन रहा था। बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से फैक्ट्री के बाहर की गतिविधियों को देख लोगों ने संदेह जताया और पुलिस को खबर दी थी।