Breaking News

CG News: शहर में जंगली हाथी, रातभर घरों में दुबके रहे लोग, अलर्ट

बालोद। CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आबादी बस्ती में जंगली के घुसने से बस्ती के लोग पूरी रात अपने घरों में दुबक रहे। मामला गुरुर वन परिक्षेत्र का है।

CG News: जानकारी के अनुसार बालोद जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र में एक दंतैल हाथी देर रात कई गांवों में घुसकर उत्पात मचाता रहा। दल से भटके इस हाथी ने फसलों को नुकसान पहुंचाया। वहीं वन विभाग ने अलर्ट जारी कर ग्रामीणों से घरों में रहने की अपील की है।

CG News: बता दें कि, दंतैल हाथी को लेकर वन विभाग ने ग्राम जगतरा, सोहतरा, बिच्छीबाहरा, खैरडीगी, धनापुरी, ओड़ेनाडीह, डोकला आदि गांवों को अलर्ट किया है। विभाग ने उन्हें जंगल की ओर न जाने की अपील की है।