Create your Account
CG News : जो भी कार्य करें पूरे आत्मविश्वास, मेहनत और लगन से करें, सफलता निश्चित मिलेगी: कलेक्टर अनुराग पाण्डेय
- Rohit banchhor
- 05 Aug, 2024
CG News : बीजापुर। 10 दिवसीय सोशल मीडिया इफ्लुएंसर प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में हुआ।
CG News : बीजापुर। 10 दिवसीय सोशल मीडिया इफ्लुएंसर प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने वर्तमान समय में सोशल मीडिया के महत्व उपयोगिता के बारे में प्रशिक्षु युवक-युवतियों को विस्तृत जानकारी दी। त्वरित प्रचार-प्रसार के माध्यम के रूप में सोशल मीडिया महत्व वर्तमान समय में बहुत अधिक है। इसलिए स्वयं को अपडेट रखने में सोशल मीडिया सहायक है। देश दुनिया में क्या हो रहा है। बैठे-बैठे अपने मोबाईल फोन में पता कर सकते हैं।
CG News : इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि जानकारी के आदान प्रदान, देश-दुनिया से जुड़ने व्यवसायों को अपने उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने, सोशल मीडिया शिक्षा के लिए एक मंच प्रदान करता है। मनोरंजन का स्त्रोत, सोशल मीडिया लोगो को ताजा समाचार और अद्यतम प्रदान करता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया व्यक्तियों को अपने व्यक्तिगत ब्रांड को बढ़ावा देने में मदद करता है।
CG News : आज सभी के पास मोबाईल फोन है उसका सही इस्तेमाल, शिक्षा, व्यापार, जनहित, समाज, देश और राष्ट्र के लिए करना जरूरी है तभी युवा पीढ़ी इन संचार के माध्यमों से स्वयं का समाज परिवार और देश का नाम रौशन कर सकेगा।
10 दिवसीय प्रशिक्षण में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पूर्व दो चरणों में कौशल विभाग अन्तर्गत उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदाय किया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त युवा-युवतियों ने इन्द्रावती सभाकक्ष में कलेक्टर अनुराग पाण्डेय का शाल, श्रीफल एवं मोमेंट से आत्मीयता पूर्वक सम्मान किया।
CG News : वहीं युवावर्ग अपने स्वयं के व्यवसाय के लिए आशान्वित है जिला प्रशासन के इस अभिनव पहल से युवाओं में आत्मनिर्भरता की नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। इन युवाओं में कुछ युवा ने प्रशिक्षण के पश्चात स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने की जानकारी दी। इस दौरान डायरेक्टर आरसेटी पी गुप्तेश्वर राव, गौरव पाण्डेय सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Related Posts
More News:
- 1. भारत आ रहे हैं यूएई के क्राउन प्रिंस, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात
- 2. CG News: नई आबकारी नीति को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज, राज्य शासन को आबकारी नीति बनाने का पूरा अधिकार: हाई कोर्ट
- 3. Raipur City News : आदिवासी नेता नंदकुमार साय की भाजपा में वापसी, फिर से पहने केसरिया गमछा...
- 4. MIB summons Netflix content head, over 'IC814' web series content row
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.