CG News : एंबुलेंस से डीजल चोरी करते ड्राइवर का वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने किया उजागर...
- Rohit banchhor
- 21 Oct, 2024
ग्रामीणों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है जब इस ड्राइवर को डीजल चोरी करते देखा गया है।
CG News : रायपुर। सोशल मीडिया पर एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की एंबुलेंस से डीजल चोरी करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के गौरेला-वेंकटनगर-अनूपपुर मार्ग पर स्थित भस्कुरा तिराहे के पास की है। वायरल वीडियो में, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा में लगी एंबुलेंस क्रमांक सीजी 12 बीबी 9962 के ड्राइवर को एंबुलेंस से डीजल चोरी करते हुए साफ देखा जा सकता है।
CG News : बता दें कि यह घटना तब सामने आई जब एक स्थानीय ग्रामीण ने ड्राइवर को एंबुलेंस से डीजल निकालते हुए देखा और तुरंत इसका वीडियो बना लिया। ग्रामीण द्वारा वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद मामला तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर ग्रामीण की चेतावनी को अनसुना कर डीजल की चोरी करता रहा। जब ग्रामीण ने उसे ऐसा न करने की चेतावनी दी, तो ड्राइवर ने जवाब में धमकाते हुए कहा, मेरा मेहनत का है, ज्यादा होशियारी मत दिखाओ।
CG News : ग्रामीणों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है जब इस ड्राइवर को डीजल चोरी करते देखा गया है। इससे पहले भी इसी जगह पर कई बार ड्राइवर द्वारा एंबुलेंस से डीजल निकालने की घटनाएं हुई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर इस स्थान को चोरी के लिए नियमित तौर पर चुनता है।
CG News : यह वीडियो वायरल होने के बाद अब सभी की नजरें एसईसीएल के जिम्मेदार प्रबंधन पर टिकी हैं कि वे इस मामले में क्या कार्रवाई करेंगे। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में लगे वाहनों का इस तरह से दुरुपयोग गंभीर चिंता का विषय है और प्रबंधन से सख्त कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है।