CG News : ट्रैक्टर ड्राइवर ने तालाब किनारे लगाई फांसी, पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद...

- Rohit banchhor
- 30 Jan, 2025
यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या कोई अन्य कारण भी इस घटना से जुड़ा हो सकता है।
CG News : धमतरी। जिले के भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई में एक ट्रैक्टर चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सिलौटी-अमलीडीह मार्ग के पास स्थित तालाब किनारे घटी। मृतक की पहचान जीवन लाल साहू 24 वर्ष, निवासी रिवागहन (कुर्रा) के रूप में हुई है। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने शव को फांसी पर लटका देखा और इसकी जानकारी गांव के कोटवार को दी, जिसके बाद भखारा पुलिस को सूचना दी गई।
CG News : बता दें कि मृतक जीवन लाल साहू जोरातराई के चंदूलाल साहू के यहां ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्य करता था। वह काम के प्रति ईमानदार था और ट्रैक्टर से लकड़ी सप्लाई सहित अन्य कार्य करता था। ट्रैक्टर मालिक चंदू साहू के अनुसार, बुधवार रात उनके घर में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद जीवन लाल ने ट्रैक्टर मालिक को सूचना दी और रात में ही जोरातराई आ गया। उसने घरवालों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपते हुए अगले दिन लौटने की बात कही। गुरुवार सुबह जब ग्रामीण मॉर्निंग वॉक पर निकले, तो उन्होंने तालाब किनारे एक बबूल पेड़ पर रस्सी से लटका शव देखा।
CG News : यह वही रस्सा था, जिसे ट्रैक्टर के लिए उपयोग किया जाता था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना कोटवार और फिर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आर्थिक लेन-देन को लेकर हुए विवाद के कारण जीवन लाल ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या कोई अन्य कारण भी इस घटना से जुड़ा हो सकता है।