CG News: मनेंद्रगढ़ के भौता में मिला बाघ का फुट प्रिंट, वनविभाग की मुनादी के बाद घरों में कैद हुए गांव वाले
- Pradeep Sharma
- 09 Dec, 2024
CG News: मनेंद्रगढ़ फॉरेस्ट रेंज के ग्राम पंचायत भौता में बाघ के फुट प्रिंट मिले हैं। वन विभाग की टीम ने इलाके में बाघ के होने की पुष्टि
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। CG News: मनेंद्रगढ़ फॉरेस्ट रेंज के ग्राम पंचायत भौता में बाघ के फुट प्रिंट मिले हैं। वन विभाग की टीम ने इलाके में बाघ के होने की पुष्टि की है। वन विभाग की ओर से मुनादी कराकर गांव वालों को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए गए हैं।
CG News: बाघ के मौजूदगी की खबर से गांव वाले काफी डरे हुए हैं। शाम होते ही गांव के लोग अपने अपने घरों में बंद हो जा रहे हैं। वन विभाग की टीम अब कैमरे लगाकर बाघ को ट्रैक कर रही है। बाघ ने गांव के करीब पहुंचकर दो बकरियों पर हमला भी किया है। बाघ के हमले में एक बकरी की मौत भी हो चुकी है।
CG News: वन विभाग की टीम कर रही निगरानी बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग की टीम ने तीन शिफ्टों में अपने कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया है। वन विभाग की कोशिश है कि किसी भी हाल में बाघ रिहायशी इलाके के पास नहीं पहुंचे। ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।
CG News: डीएफओ मनीष कश्यप ने बताया कि बाघ को ट्रैक करने के लिए टीम को काम पर लगाया है. टाइगर के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। बाघ लगातार लंबी लंबी दूरी तय कर ट्रैवेल कर रहा है। हाईटेक तकनीक के जरिए हम उसपर नजर रखने की कोशिश में जुटे हैं।