CG News : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण हुआ तय, रायपुर अनारक्षित मुक्त, देखें लिस्ट...

- Rohit banchhor
- 11 Jan, 2025
अनारक्षित मुक्त जिलों में खासकर उन समुदायों के उम्मीदवारों को लाभ होगा जो पहले आरक्षण के कारण इस पद के लिए चुनाव में भाग नहीं ले सकते थे।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आज 11 जनवरी 2025 को ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्रवाई संपन्न हुई। इस दौरान, राज्य के कई जिलों में आरक्षण तय किया गया, जबकि रायपुर सहित कुछ जिलों को अनारक्षित मुक्त रखा गया है।
CG News : आरक्षण प्रक्रिया के अनुसार, रायपुर, महासमुंद, कबीरधाम, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और धमतरी जैसे जिले अनारक्षित मुक्त कर दिए गए हैं, जिससे इन जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कोई आरक्षण लागू नहीं होगा। इसका मतलब है कि इन जिलों में किसी भी वर्ग का व्यक्ति इस पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए पात्र होगा, बिना किसी आरक्षण के। इस फैसले से संबंधित जानकारी पंचायत विभाग द्वारा जारी की गई और अब इन जिलों में चुनाव प्रक्रिया सामान्य तरीके से आगे बढ़ेगी। अनारक्षित मुक्त जिलों में खासकर उन समुदायों के उम्मीदवारों को लाभ होगा जो पहले आरक्षण के कारण इस पद के लिए चुनाव में भाग नहीं ले सकते थे।