CG News : मिले तीन नर कंकालों की हुई पहचान, परिजनों ने लगाया झाड़-फूंक के नाम पर हत्या का आरोप...
CG News : बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित दहेजवार गांव में तीन नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड के टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। बता दें कि यह मामला कुसमी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां पुलिस ने बताया कि लापता तीन लोगों के संदिग्ध मामले में परिजनों को बलरामपुर बुलाया गया। कपड़ों की पहचान के आधार पर कुसमी निवासी कौशल्या 35 वर्ष, मुस्कान 17 वर्ष और मिंटू ठाकुर 5 वर्ष की मौत की पुष्टि हुई। ये तीनों लोग 27 सितंबर से लापता थे और 1 दिसंबर को परिजनों ने कुसमी थाना में आरिफ अंसारी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
CG News : परिजनों का आरोप है कि झाड़-फूंक के नाम पर आरिफ अंसारी के बड़े भाई मुख्तार अंसारी ने महिला और बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ लाया और फिर उन्हें हत्या के शिकार बना दिया। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी झाड़-फूंक के काम से जुड़ा हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद तीनों कंकाल परिजनों को सौंप दिए गए। हालांकि, शुरुआत में परिजनों ने अस्थियां लेने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में समझाने और आश्वासन के बाद वे राजी हो गए। इस मामले में कुसमी पुलिस पर परिजनों ने देरी से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।