Breaking News
Ram Gopal Verma: राम गोपाल वर्मा को हुई तीन महीने की जेल, गैर-जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है मामला
Amid geopolitical uncertainiities, European Commission President Ursula von der Leyen to Visit India
बेटे की संगीत कार्यक्रम में जमकर नाचे बृजमोहन अग्रवाल, सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल, देखें वीडियो
CG Election 2025 : रायपुर में सभी लाइसेंसी हथियार धारकों के लाइसेंस निलंबित, शस्त्र जमा करने के आदेश
Create your Account
CG News : सुरक्षा करने वाला ही निकला चोर, सट्टे और कर्ज के कारण चुराई इंसास राइफल, की फिरौती की मांग...
CG News : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक दिलचस्प और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सुरक्षा कर्मी ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि 17वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सरेखा स्थित मुख्यालय कैंप से इंसास राइफल, 20 राउंड कारतूस और मैगजीन चुराने के बाद आरोपी ने 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।
CG News : बता दें कि 03 नवंबर 2024 को आरोपी नरोत्तम रात्रे, जो कि 17वीं बटालियन का एक आरक्षक था, ने बटालियन के सरेखा कैंप से इंसास राइफल और अन्य हथियार चुराए थे। आरोपी ने पहले कैंप की रेकी की और फिर एक महीने के अवकाश के दौरान चोरी की योजना बनाई। घटना के दिन आरोपी ने बाइक लेकर कैंप में प्रवेश किया, जहां उसने गार्ड रूम में जाकर ड्यूटी का फायदा उठाया और राइफल, मैगजीन और कारतूस चुरा लिए। चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब जवानों ने गार्ड रूम में लौटकर हथियारों की जांच की।
CG News : चोरी के तीन हफ्ते बाद, आरोपी ने कई अलग-अलग फोन नंबरों से पीड़ित जवान को मैसेज किए और राइफल लौटाने के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया और पीड़ित को बार-बार धमकाया कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो वह राइफल को कहीं बेच देगा। कवर्धा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में विशेष जांच टीम का गठन किया। साइबर सेल और अन्य टीमों ने आरोपी के द्वारा इस्तेमाल किए गए फोन नंबरों की जांच की और आरोपी को ट्रैक कर गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई राइफल, कारतूस और मैगजीन भी बरामद कर ली।
CG News : आरोपी नरोत्तम रात्रे, जो दंतेवाड़ा जिले के चिकपाल कैंप में तैनात था, सट्टा और ऑनलाइन जुआ खेलने का आदी था और उसके ऊपर करीब 4 लाख रुपये का कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए ही उसने यह अपराध किया। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के साथी सुकित केसरवानी को भी गिरफ्तार किया, जिसने आरोपी को फर्जी सिम कार्ड मुहैया कराया था। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच और कार्रवाई को लेकर कहा, कि हमारी टीम ने समयबद्ध तरीके से काम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और चोरी की गई राइफल को बरामद किया। यह मामला जटिल था, लेकिन टीम के प्रयासों से इसका समाधान हुआ। आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
More News:
- 1. CG Police Transfer : पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, 4 सहायक उप निरीक्षक और 128 आरक्षकों का तबादला, देखें लिस्ट...
- 2. Middle aged used to expose himself before girls, police acts after outrage in community
- 3. चीन से निकला एक जानलेवा वायरस, HMPV की चपेट में आ रहे बच्चे, कोविड काल की याद दिला रही सोशल मीडिया पर अस्पतालों की तस्वीर
- 4. दो दिन की नवजात का गला काट कचरे के ढेर में छोड़ा... रात भर ठंड में ठिठुरी फिर भी जिंदगी की जंग जीत गई
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.