Breaking News
Download App
:

CG News : पूर्व सेवा गणना एवं वेतन विसंगति के लिये शिक्षक हुए एकजुट, मोर्चा की जिला बैठक में बनी रणनीति

CG News

पदाधिकारियों ने कहा कि अब हम एकजुट हो गए हैं और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती मोर्चा के बैनर तले चरणबद्ध संघर्ष जारी रहेगा।

CG News : महासमुंद। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिसमें छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ नवीन शिक्षक संघ के संयुक्त मंच में प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में 24 अक्टूबर गुरुवार को धरना प्रर्दशन कर पाँच सूत्रीय मांग सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर किया जावे। समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत समयमान वेतनमान दिया जावे, नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेंशन निर्धारित किया जावे, केन्द्र सरकार की तरह 20 वर्ष की सेवा अवधि में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे, लंबित 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जावे तथा जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ता का एरियर दिए जाने को लेकर जिला महासमुन्द में भी स्थानीय लोहिया चौक में जिला में कार्यरत लगभग 5700 शिक्षक एलबी संवर्ग सामूहिक अवकाश लेकर लोहिया चौक में धरना प्रदर्शन के पश्चात रैली निकालकर नेहरू चौक, बरोंडा चौक से होते हुए जिलाधीश महासमुन्द एवं जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे। 



CG News : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा की अति महत्वपूर्ण जिला बैठक जिला संचालक दिनेश नायक एवं नारायण चौधरी के संयुक्त अध्यक्षता में स्थानीय काव्यांश भवन महासमुन्द में हुई जिसमें आंदोलन में 100 प्रतिशत उपस्थिति, आंदोलन स्थल का चयन, बैठक व्यवस्था सहित सभी विषयों पर चर्चा की गई तथा साझा निर्णय किया गया। बैठक में उपस्थित प्रांतीय सह संयोजक सिराज बख्स, ईश्वर चन्द्राकर, शोभा सिंहदेव, बी पी मेश्राम जिला सह संचालक दुर्वासा गोस्वामी, नंदकुमार साहू, डिकेश्वर साहू विकासखंड संचालक बाबूलाल ध्रुव, राजेश साहू, प्रदीप वर्मा, खिलावन वर्मा, प्रदीप पटेल, लव निर्मलकर, देवेन्द्र चन्द्राकर, पवन साहू, योगेश्वर साहू, श्याम पटेल, सालिकराम साहू, दिनेश प्रधान ने अपने अपने उद्गार में जिला के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग से उपस्थिति की अपील की है। 



CG News : पदाधिकारियों ने कहा कि अब हम एकजुट हो गए हैं और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती मोर्चा के बैनर तले चरणबद्ध संघर्ष जारी रहेगा। आंदोलन के अगले चरण में सांसदों एवं विधायकों से भी अपने दुख पीड़ा को बताकर मांगों के शीघ्र निराकरण का आग्रह करेंगे। ज्ञात हो कि शिक्षक एलबी संवर्ग का संविलियन 1 जुलाई 2018 को किया गया तब से छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक वेतन विसंगति का दंश झेल रहे हैं और उन्हें दस से पंद्रह हजार रुपये की मासिक आर्थिक हानि हो रही है।


CG News : संविलियन प्रक्रिया में पुरानी सेवा अवधि को गिनकर संविलियन तो किया गया परंतु संविलियन पश्चात पूर्व सेवा अवधि को शून्य कर दिया गया जिससे वर्तमान में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक एलबी संवर्ग की सेवा अवधि 10 वर्ष न होने के कारण पेंशन से वंचित किया जा रहा है। इसी प्रकार क्रमोन्नति पदोन्नति के भी द्वार बंद हैं तथा सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाली ग्रेज्युटी, अवकाश नगदीकरण जैसे सुविधाओं में डंडी मारी जा रही है। बैठक में विकासखंडवार शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए संकुल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा जिला प्रान्त एवं विकासखंड के समस्त पदाधिकारियों ने सम्पूर्ण उपस्थिति के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लिया।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us