CG NEWS: शिक्षकों की हड़ताल: आज कई स्कूलों में लटकेगा ताला, प्रदेश भर के शिक्षक आज जायेंगे हड़ताल पर, ये है मांगें..
- Sanjay Sahu
- 24 Oct, 2024
CG NEWS: शिक्षकों की हड़ताल: आज कई स्कूलों में लटकेगा ताला, प्रदेश भर के शिक्षक आज जायेंगे हड़ताल पर, ये है मांगें..
CG NEWS: रायपुर। आज शिक्षकों का बड़ा प्रदर्शन होने वाला है। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश भर के शिक्षक आज एकदिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित होगी। वहीं स्कूलों में ताले लटकेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक राज्य के सभी जिला मुख्यालय मे धरना प्रदर्शन करना था, लेकिन रायपुर जिले मे रायपुर दक्षिण के विधानसभा उपचुनाव व नया रायपुर के तूता धरना स्थल मे रेनोवेशन कार्य होने व महामहिम राष्ट्रपति के आगमन होने के कारण से जिला प्रशासन द्वारा धरना प्रदर्शन,रैली की अनुमति नही दी गई,जिसके कारण रायपुर जिले के ब्लॉक मुख्यालय अभनपुर,आरंग तिल्दा व धरसीवा मे धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर एस.डी.एम./तहसीलदार को मुख्यमंत्री व अन्य के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
CG NEWS: मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया है कि अब तक हजारो शिक्षकों ने 24 अक्तूबर को सामूहिक अवकाश का आवेदन दे दिया है, ज्ञात हो प्रदेश में शिक्षकों के चार बड़े संघ द्वारा एक होकर “शिक्षक संघर्ष मोर्चा” का गठन किया गया है,,इसके बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने,प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना आवश्यक है.
CG NEWS: इससे शिक्षकों के वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन, 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन की मांग पूरी होगी, लंबित मँहगाई भत्ता व देय तिथि से मंहगाई भत्ता की एरियर्स राशि की मांग व प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पर दीपावली पूर्व पदोन्नति व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक की पदोन्नति के लिए तकनीकी समस्या दूर कर शीघ्र पदोन्नत करने शामिल है।
CG NEWS: एवं शिक्षक संघर्ष मोर्चा का हड़ताल व ज्ञापन में एल बी संवर्ग के शिक्षकों की मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है, साथ ही महंगाई भत्ता का विषय शिक्षकों के साथ साथ अन्य सभी कर्मचारियों का भी है।शिक्षक संघर्ष मोर्चा के 24 अक्टूबर को रायपुर जिले के शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर अपने अपने ब्लॉक मुख्यालय के धरना, प्रदर्शन व रैली में शामिल होकर एसडीएम/तहसीलदार को मांगपत्र सौपेंगे।