Breaking News
Download App
:

CG News : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं शिक्षा मंत्री है फिर आश्रम छात्रावासों में पढ़ने वाले आदिवासी बच्चों की मौत क्यों हो रही है ? - विक्रम मंडावी

CG News

वहीं प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि प्रदेश

CG News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पोटा केबिन स्कूल दुगईगुड़ा में अध्ययन करने वाले छात्र की मौत को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम के नेतृत्व में सात सदस्यीय जांच दल गठित किया था। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम के अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, मनोज अवलम, जनपद अध्यक्ष अनीता तेलम, जनपद उपाध्यक्ष श्रीनिवास बीराबोईना, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रत्ना सोड़ी और पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रेंगा नागेश आदि शामिल थे।

CG News : काग्रेस पार्टी का यह जाँच दल आज घटना स्थल पोटकेबीन दुगईगुडा का निरीक्षण कर सभी से मिलकर वापस बीजापुर आयी है और जिला मुख्यालय बीजापुर में प्रेस वार्ता कर पोटा केबिन दुगईगुडा में अध्ययन कर रहे छात्र की असमय हुए मौत पर दुःख प्रकट करते हुए शासन प्रशासन से सवाल पूछा कि छात्र की मौत होने के बाद परिवारजनो को सूचना क्यों दी गई है। छात्र के बीमारी के दौरान ही परिजनों को सूचना क्यों नहीं दी गई? अधीक्षक ने कहा की छात्र को कोई बीमारी नहीं थी? अस्पताल प्रबंधन कह रहे हैं कि छात्र से सिकलिन से पीड़ित था। बीआरसी ने कहा की अधीक्षक ने 2719/204 को छात्र के बीमार होने के संबंध में बताया। तो फिर इलाज में लापारवाही क्यो ? इलाज के दौरान छात्र को अस्पाताल से वापस क्यो भेजा गया ? ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब भाजपा सरकार के शासन प्रशासन को देना चाहिए। 



CG News : वहीं प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में लगातार आदिवासी छात्र किसी न किसी घटना का शिकार हो रहे हैं विधायक विक्रम मंडावी ने बीजापुर जिले में पिछले दिनों हुए घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि फरवरी में चेरामंगी छात्रावास मे सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने फाँसी लगाई, मार्च में आवासीय कन्या पोटाकेचित स्कूल चिताकोटा में आग लगने से एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई, मार्च माह में गंगालूर बालिका आवासीय पोटा केबिन विद्यालय में कक्षा बारहवीं की छात्रा गर्भवती होती है, जुलाई में तारलागुडा पोटाकेबिन मे एक बच्चे की मलेरिया से मौत हो जाती है और सगमपल्ली पोटाकेबिन में बच्चे की मलेरिया से मौत हो जाती है, इसके बाद अब पोटा केबिन दुगईगुड़ा में पढ़ाई कर रहे छात्र की इलाज के अभाव में मौत हो गई है।


CG News : इस तरह आश्रम और  छात्रावासों में पढ़ाई करने वाले बच्चों की लगातार एक के बाद एक की मौत होना चिंता का विषय है। भाजपा सरकार का शासन और प्रशासन छात्रों के भविष्य को लेकर लफ़रवाही कर रहा है और छात्राओं को उनके हाल पर छोड़ दिया है और छात्रों की सूद लेने वाला कोई नहीं है। विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास ही शिक्षा विभाग है और प्रदेश में इस तरह की घटनाएं हो रही है इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है। भाजपा सरकार में शिक्षा को लेकर कोई भी योजना नहीं है और न ही शिक्षा व्यवस्था पर सरकार ध्यान दे रही है इसलिए बीजापुर जिले में आए दिन आश्रम छात्रावास में पढ़ाई कर रहे बच्चों की मौत हो रही है


CG News : इतनी घटनाएं होने के बावजूद भी आज तक किसी पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई यह भी सोचने वाली बात है। वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार पोटा केबिन में अधीक्षक बनाने रकम की वसूली कर रहे है ऐसे अनेक ऑडियो क्लिप सोशल मिडिया में सामने आए हैं। इससे पता चलता है कि सरकार और शासन प्रशासन सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त है उन्हें छात्रों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है। विधायक विक्रम मंडावी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि छात्रावासों में अब तक हुए सभी घटनाओं की निष्पक्ष जांच किया जाय और जो भी दोषी पाया जाए उस पर कार्रवाई हो। 


CG News : प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य बसन्त राव ताटी, जिला पंचायत सदस्या सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधि ताती, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री पार्षद जितेंद्र हेमला, जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, आईटी सेल जिला अध्यक्ष मोहित चौहान, नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी के जी सत्यम सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us