Breaking News
CG News
CG News

CG News: जल्दी निपटा लें सरकारी दफ्तरों के काम, 1 अगस्त से हड़ताल, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने दिया अल्टीमेटम

CG News
CG News

 

 

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ 1 अगस्त से अनिश्चितिकालीन हड़ताल पर जा सकता है। संघ की रायपुर में हुई सामान्य सभा-महासमिति की बैठक में यह फैसला लिया है। सामान्य सभा और महासमिति की बैठक में आंदोलन की रणनीति बनी।

CG News: संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारियों की कई मांगों और समस्याओं को सरकार के सामने रखने के लिए बैठक की गई है। अगर मांगे पूरी नहीं होती तो संघ संयुक्त मोर्चा की ओर से तय की गई हड़ताल में समर्थन देगा।

 

CG News: क्या हैं मांगें

कर्मचारी लंबे समय से हाउस रेंट, महंगाई भत्ता, चार स्तरीय सैलरी की मांग कर रहे हैं। साथ ही अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर भी प्रदर्शन और आंदोलन लगातार हो रहे हैं।

CG News: कर्मचारी संघ ने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट को सरकार के सामने रखने की भी मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की भी घोषणा कर दी है। अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को ज्ञापन भी सौंपा है।