Breaking News
CG News: ‘उत्तम क्षमा, सबसे क्षमा और सबको क्षमा’ में बड़प्पन और वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश: सीएम साय…
Jharkhand: गुमला में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 3 माओवादी ढेर, कई हथियार भी बरामद
Create your Account
CG News: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, सीएम साय रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण, जानें कहां मिलेगी पार्किंग और क्या ले जाना होगा प्रतिबंधित


CG News: रायपुर : राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के भव्य समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। समारोह में आने वाले दर्शकों और अतिथियों की सुविधा के लिए पुलिस और प्रशासन ने यातायात, पार्किंग और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है। साथ ही, कार्यक्रम स्थल पर कुछ वस्तुओं को ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
CG News: पार्किंग व्यवस्था
प्रशासन ने समारोह में आने वाले वाहनों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की है। विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित मार्ग और पार्किंग स्थल इस प्रकार हैं:
लाल कार पासधारी वाहन: जिन अतिथियों के पास लाल कार पास है, वे अपने वाहन पीडब्ल्यूडी चौक, छत्तीसगढ़ कॉलेज, कुंदन पैलेस, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, एमटी वर्क्स शॉप गेट, और वायरलेस ऑफिस के सामने से होकर मंच के पीछे वीआईपी पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
बिना पासधारी वाहन: बिना पास वाले वाहनों के लिए सेंट पॉल स्कूल ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाहन चालक इस पार्किंग में वाहन खड़ा कर पैदल पुलिस लाइन के आरआई गेट से दर्शक दीर्घा तक पहुंचेंगे।
स्कूल बसें: परेड में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं और अन्य संस्थाओं की बसें पुलिस लाइन के धमतरी गेट पर यात्रियों को उतारेंगी और विवेकानंद सरोवर के परिक्रमा पथ पर पार्क की जाएंगी।
सिद्धार्थ चौक/पुरानी बस्ती की ओर से आने वाले वाहन: इन मार्गों से आने वाले बिना पासधारी वाहन विवेकानंद सरोवर के परिक्रमा पथ पर पार्क होंगे। चालक धमतरी गेट से पैदल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे।
पीडब्ल्यूडी चौक की ओर से आने वाले वाहन: इन मार्गों से आने वाले बिना पासधारी वाहन सेंट पॉल स्कूल पार्किंग में खड़े होंगे और आरआई गेट से पैदल प्रवेश करेंगे।
मीडिया ओबी वैन: मीडिया के वाहन धमतरी गेट से प्रवेश करेंगे और हेलीपेड के पास पार्क किए जाएंगे। परेड ग्राउंड के आसपास की सड़कों पर किसी भी प्रकार की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का उपयोग करें।
CG News: यातायात और डायवर्शन
पेंशनबाड़ा चौक, पीडब्ल्यूडी चौक, और महिला थाना चौक से पुलिस लाइन की ओर केवल परेड में शामिल होने वाले और दर्शकों के वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सामान्य यातायात के लिए वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्शन लागू रहेगा। वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे समारोह समाप्त होने तक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
CG News: प्रतिबंधित वस्तुएं
पुलिस परेड ग्राउंड में निम्नलिखित वस्तुओं को ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा:
शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू
माचिस, लाइटर, ज्वलनशील पदार्थ
छाता, बोर्ड, वाद्य यंत्र
आग्नेयास्त्र, चाकू, कटार, तलवार, कैंची, ब्लेड, या कोई तेज धारदार वस्तु
भड़काऊ संकेत, फुग्गे, गेंद, लकड़ी की लाठी, हॉकी स्टिक
प्रचार सामग्री, लाउड हेलर, हॉर्न, रेडियो
पालतू जानवर।
CG News: सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं
प्रशासन ने समारोह को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस परेड ग्राउंड में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मंच, दर्शक दीर्घा, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की जांच पूरी कर ली गई है। साफ-सफाई, पेयजल, और मेडिकल सुविधाओं का भी प्रबंध किया गया है।
CG News: सीएम साय का संदेश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा, “यह राष्ट्रीय पर्व हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का अवसर देता है।” उन्होंने सभी नागरिकों से समारोह में शामिल होकर राष्ट्रभक्ति का उत्साह बढ़ाने का अनुरोध किया।
Related Posts
More News:
- 1. Raipur City News : BCCI की नई कार्यकारिणी घोषित, छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाए गए
- 2. Rajasthan News : ईडी की बड़ी कार्रवाई, भू-माफियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी
- 3. MP News : शातिर चोरों का पर्दाफाश, फॉर्च्यूनर से करते थे चोरी, 35 लाख की लग्जरी कारें जब्त
- 4. CG NEWS: शराब घोटाला मामले में CA संजय मिश्रा को मिली जमानत, बिलासपुर हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.