CG News : चूहों से टमाटर को बचाने मिलाया जहर, पत्नी ने चटनी बनाकर खाई, हुई मौत...

CG News : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने एक परिवार को तबाह कर दिया। टमाटर को चूहों से बचाने के चक्कर में पति ने उसमें जहरीली दवा मिला दी, जिसे पत्नी ने चटनी बनाकर खा लिया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। यह घटना कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के बिंजरा गांव की है, जहां 25 वर्षीय बसंती की मृत्यु ने परिवार और गांव वालों को स्तब्ध कर दिया।
CG News : बता दें कि बसंती के पति कार्तिक राम ने घर में रखे टमाटर को चूहों से बचाने के लिए उसमें रेट किलर नामक जहरीली दवा इंजेक्ट कर दी। हालांकि, इस बात की जानकारी बसंती को नहीं थी। उसने इन्हीं टमाटरों से चटनी बनाई और खा ली। चटनी खाने के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। बसंती को तुरंत कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मौत का कारण टमाटर में मिलाया गया जहर था।
CG News : दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया-
बसंती की मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। वह 8 साल पहले कार्तिक राम से विवाहित हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। अब इन बच्चों की जिम्मेदारी पति और अन्य परिजनों पर आ गई है। गांव वालों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के लिए किसी भी जोखिम भरे कदम से पहले परिवार के सदस्यों को पूरी जानकारी देना जरूरी है। अनजाने में की गई ऐसी गलतियां जानलेवा साबित हो सकती हैं।