CG News: निर्वाचित महिला पंचों की जगह पतियों से शपथ दिलाने के मामले में पंचायत सचिव निलंबित…

कवर्धा: ग्राम पंचायत परसवारा में निर्वाचित महिला पंचों की अनुपस्थिति में उनके पतियों को शपथ दिलाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए ग्राम पंचायत सचिव प्रवीण सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया है। यह घटना 3 मार्च की है, जब पंडरिया जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत परसवारा में छह महिला पंचों की गैरमौजूदगी में उनके पतियों को शपथ दिला दी गई।
मामला उजागर होने के बाद मीडिया में यह खबर तेजी से फैली, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जांच के बाद सचिव को निलंबित कर दिया गया। जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं, और संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।