CG News : बिंजोली में बाल दिवस पर बच्चों क़ो शिक्षक़ों के द्वारा जूता मोजा दिया गया...
CG News : रामकुमार भारद्वाज, कोण्डागांव। जिले के ब्लाक माकड़ी के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुडा बिंजोली में बच्चों की आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण सभी बच्चों क़ो जूता मोजा भोलानाथ सूर्यवंशी प्रधानध्यापक वेद प्रकाश कवर, रमाकांत मांझी रविन्द्र करचाम शिक्षकों के द्वारा दिया गया।
CG News : जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल दिवस के अवसर पर शाला में सामान्य ज्ञान, रंगोली प्रतियोगिता रखा गया था। जिसमे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं के छात्र इंद्रजीत क़ो प्रथम आने पर 501 एवं कक्षा आठवीं की छात्रा कु लक्ष्मी क़ो 301 रूपये एवं प्रतीक चिन्ह दिया गया।
CG News : रंगोली प्रतियोगिता में सभी बच्चों क़ो पेन एवं न्योताभोज कराया गया, जिसमे शाला समिति के अध्यक्ष रंजीत बघेल हाईस्कूल प्राचार्य नरेंद्र राठौर, संकुल समन्वयक विसंभर बघेल, संदीप तिर्की, बसमती, कुशमा, दुलमा, लखमी दिनेश बघेल, सुकराम, मगड़ू जोगा, रतन, रुपसिंग, नीलाम्बर एवं समस्त पालकगण उपस्थिति थे।