Breaking News
Create your Account
CG NEWS: मंत्रालय में अब काम होंगे फटाफट, फाइलें होंगी डिजिटिलाइज्ड, मंत्रालय में प्रवेश की सुविधा भी होगी आसान, जानिये विस्तार से
- sanjay sahu
- 21 Aug, 2024
CG NEWS: मंत्रालय में अब काम होंगे फटाफट, फाइलें होंगी डिजिटिलाइज्ड, मंत्रालय में प्रवेश की सुविधा भी होगी आसान, जानिये विस्तार से
CG NEWS: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय में ई-आफिस प्रणाली और स्वागतम पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ किया। शासकीय कामकाज को पारदर्शी बनाने और व्यवस्थित करने ई-आफिस प्रणाली का शुभारंभ किया गया है। मंत्रालय में आमजनों के प्रवेश को आसान बनाने ऑनलाईन आवेदन की सुविधा आरंभ करने के लिए स्वागतम पोर्टल लांच किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ई ऑफिस प्रणाली के पेज पर शासन के सभी विभागों में ई ऑफिस प्रणाली लागू करने के निर्देश ऑन लाईन मुख्य सचिव को जारी कर प्रणाली का शुभारंभ किया।
CG NEWS: ई ऑफिस प्रणाली की शुरुआत पहले सामान्य प्रशासन विभाग में लागू की जा रही है। जिसे क्रमशः सभी विभागों में लागू किया जाएगा।ई-आफिस प्रणाली और स्वागतम पोर्टल सुशासन के क्षेत्र में राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।ई-आफिस प्रणाली में आफिस के दस्तावेज डिजिटल किये जाएंगे। दस्तावेज को एक आफिस से दूसरे आफिस में भेजे जाने पर काफी समय लगता है। इससे काफी समय बच जाएगा।इसके साथ ही दस्तावेज में हेरफेर किये जाने की आशंका समाप्त हो जाएगी। दस्तावेजों के खोने या गायब होने की दिक्कत नहीं रहेगी। डिजिटल माध्यम में दस्तावेज अधिक सुरक्षित रहेंगे।
CG NEWS: ई-आफिस सिस्टम आने से फाइलों का समय पर निराकरण हो सकेगा। तय समयसीमा पर फाइलों का निराकरण हो सकेगा। इससे अधिकारियों के कामकाज की मानिटरिंग भी आसान हो सकेगी।आम जनता के लिए भी अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति जानने में आसानी होगी।मंत्रालय में प्रवेश हेतु स्वागतम पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन करने पर बिना प्रतीक्षा किए, बिना कतार में लगे, बिना देरी के एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से मिलने के समय की जानकारी मिल जाएगी।इससे आम नागरिकों का काफी समय बच जाएगा।आगंतुकों से संबंधित विवरणों के संधारित हो जाने से मंत्रालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था रखने में भी आसानी होगी।
CG NEWS: इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक मोतीलाल साहू, गजेंद्र यादव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद, बसवराजू एस, सुशासन एवम अभिसरण विभाग के सचिव राहुल भगत, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल, अन्बलगन पी उपस्थित हैं।
Related Posts
More News:
- 1. NIA raids : टेरर फंडिंग मामले में NIA की 22 ठिकानों पर छापेमारी, 5 राज्यों में एक्शन
- 2. सलमान खान की सलामती के लिए मांगी थी मन्नत पूरी होने पर घुटनों से 3 किलोमीटर का सफर, देखें वीडियो
- 3. Expectation of "reasonable sexual access", Centre argues on 'marital rape' in top court
- 4. Mahant Nritya Gopal Das: महंत नृत्य गोपाल दास के निधन की खबरें हैं झूठी, न्यूजप्लस21 को छावनी के मीडिया प्रभारी ने दी ये जानकारी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.