Create your Account
CG NEWS: 25 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस: सुबह 10 बजे ही कमिश्नर पहुंच गये कार्यालय, ना अधिकारी पहुंचे थे और ना कर्मचारी, 25 को जारी हुआ नोटिस
- sanjay sahu
- 05 Aug, 2024
CG NEWS: 25 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस: सुबह 10 बजे ही कमिश्नर पहुंच गये कार्यालय, ना अधिकारी पहुंचे थे और ना कर्मचारी, 25 को जारी हुआ नोटिस
CG NEWS: रायपुर। संभागायुक्त महादेव कावरे आज सुबह राजधानी रायपुर स्थित तीन शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया और निर्धारित समय 10 बजे कार्यालय से अनुपस्थित लगभग 25 अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्री कावरे आज सुबह कृषि विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में निर्धारित समय 10 बजे कोई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नही थे। कार्यालय के मेन गेट पर लगा ताला देख संभागायुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
CG NEWS: उन्होंने संयुक्त संचालक से दूरभाष पर बात कर सभी अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने इसके बाद नगर एवं निवेश विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय और सहकारी समितियों के पंजीयक कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इन दोनों कार्यालयों में भी अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश संभागायुक्त ने दिए। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित समय सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश भी दिए।
CG NEWS: निरीक्षण के दौरान नगर एवं निवेश कार्यालय पहंुचे संभागायुक्त ने उपस्थित कर्मचारियों से लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों की जानकारी मांगी। उपस्थित कर्मचारी द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाने पर श्री कावरे ने नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम से संबंधित प्रकरणों का आॅनलाइन रिकार्ड रखने के साथ-साथ पंजी संधारण करने के निर्देश भी दिए। संभागायुक्त ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय में आने वाले नागरिकों को शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ सरलता से दिलाने का प्रयास किया जाए।
CG NEWS: नागरिकों को अपने कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े। संभागायुक्त ने लंबित प्रकरणों का भी शासकीय नियम अनुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। संभागायुक्त ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम सहित शासकीय योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के लिए निर्धारित समय सीमा की जानकारी कार्यालयों के बाहर समुचित स्थान पर प्रदर्शित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।
Related Posts
More News:
- 1. भारत की एक और उपलब्धि, अग्नि-4 मिसाइल का हुआ सफल प्रक्षेपण, भारत ने चीन को दिया कड़ा संदेश
- 2. Over a million evacuations and significant disruptions, Typhoon Yagi Set to Strengthen Before Impacting Vietnam
- 3. CG News : छत्तीसगढ़ में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा घोटाला, 13 लोगों के खिलाफ FIR का आदेश जारी...
- 4. प्रवर्तन निदेशालय की जांच ने उगले राज, बैंक कर्मियों के साथ मिलकर आरजीपीवी के भ्रष्ट्र अधिकारियों ने किया था भ्रष्टाचार
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.