CG NEWS : चाय पीने के दौरान हंसने को लेकर हत्या, नाबालिग ने दोस्त के साथ मिलकर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, युवक की मौके पर ही मौत
- Sanjay Sahu
- 16 Nov, 2024
CG NEWS : चाय पीने के दौरान हंसने को लेकर हत्या, नाबालिग ने दोस्त के साथ मिलकर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, युवक की मौके पर ही मौत
CG NEWS : दुर्ग। दुर्ग जिले में मामूल बात को लेकर एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह के वक्त चाय के ठेले पर चाय पीने के दौरान एक युवक सामने चाय पी रहे युवको को देखकर हंसने लगा। इस बात से नाराज आरोपियों ने चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वारदात में शामिल एक नाबालिग और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
CG NEWS : हत्या की ये वारदात भिलाई के रामनगर कब्रिस्तान के पास स्थित छठ तालाब का है। जानकारी के मुताबिक जामुल क्षेत्र में रहने वाला 24 साल का रोहित सिंह आज शनिवार की सुबह चाय पीने के लिए ठेले पर गया हुआ था। बताया जा रहा है कि ठेले के पास ही दो युवक चाय पी रहे थे। जिन्हे देखकर रोहित एकाएक हंसने लगा। ये बात दोनों आरोपियों को नागवार गुजरी और उन्होने रोहित के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर जय मारकंडे नामक युवक और उसके नाबालिग साथी ने अपने पास रखे चाकू से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
CG NEWS : इस घटना में रोहित की मौके पर ही मौत हो गयी। सुबह-सुबह हत्या की वारदात क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपियों को छावनी पुलिस ने पावर हाउस रेलवे स्टेशन से पकड़कर हिरासत में लिया है।
CG NEWS : पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी डोंगरगढ़ की तरफ भागने की फिराक में थे। पुलिस इस वारदात में शामिल जय मारकंडे और एक नाबालिग को पकड़ा गया है। पुलिस ने हत्या की इस वारदात पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।