CG News : विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते जनादेश पर्व पर स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना बरती कला में किया भूमि पूजन...
- Rohit banchhor
- 12 Dec, 2024
वही प्रतापपुर विधानसभा के विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने बरती कला क्षेत्र में सीक्रेट आवास का भूमि पूजन किया।
CG News : आनन्द चौरसिया, बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर 1 साल पूर्ण हो चुका है। इसी अवसर को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने जनादेश दिवस के रूप में मना रही है। इस विषय पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जो आवास स्वीकृत है उनका भूमि पूजन किया जा रहा है। वही प्रतापपुर विधानसभा के विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने बरती कला क्षेत्र में सीक्रेट आवास का भूमि पूजन किया।
CG News : इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम हितग्राही मौजूद थे और हिंदू पद्धति से पूजा पाठ करके भूमि पूजन किया गया। विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते शासन के 1 साल पूर्ण होने पर अपने विकास कार्यों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत और ब्लॉक वाड्रफनगर के तमाम शासकीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता और क्षेत्र की आम जनता भारी संख्या में मौजूद रहे।