Breaking News
Download App
:

CG News : प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने विभागीय काम-काज की समीक्षा, जनकल्याणकारी योजनाओं को और प्रभावी बनाने पर जोर

CG News

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करते हुए जनहित के कार्य करने की प्रेरणा दी।

CG News : रजनीश सिंह, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज मुंगेली जिला कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने विभागीय काम-काज की गहन समीक्षा की और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

CG News : प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करते हुए जनहित के कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कार्यालयीन काम-काज के साथ-साथ फील्ड पर जाकर अमलों के कार्यों की समीक्षा करनी चाहिए, जिससे शासन-प्रशासन की छवि बेहतर हो सके।

CG News : बैठक में मंत्री देवांगन ने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर जनहित के कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम देने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों के फोन का तत्काल जवाब देने की भी सलाह दी गई। मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति और मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने और स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने पर जोर दिया गया। जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में तेजी लाने का भी आदेश दिया गया।

CG News : बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, लखपति दीदी का गठन, महतारी वंदन योजना, आरटीई सरस्वती सायकल योजना, पीएम उज्जवला योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान योजना, आदि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

CG News : इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल, वनमंडलाधिकारी संजय यादव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विभागों की प्रगति और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।

CG News : बैठक में संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान, गिरीश रामटेके, एसडीएम मुंगेली पार्वती पटेल, एसडीएम लोरमी अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और गणमान्य नागरिक शैलेष पाठक इस बैठक में मौजूद रहे।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us