CG News: मानसिक रोगी ने एम्स रायपुर में मचाया उत्पात, पकड़ने गए एएसआई और आरक्षक को मारा चाकू, घायल
CG News: रायपुर: एम्स अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मानसिक रोगी ओमप्रकाश शाह ने अस्पताल से भागकर सड़क पर हंगामा किया। सूचना मिलने पर उसे पकड़ने गए एएसआई और आरक्षक को चाकू मारकर घायल कर दिया।
पुलिसकर्मियों ने घायल होने के बावजूद ओमप्रकाश को पकड़ लिया।
CG News: बीरगांव उरला निवासी भीम शाह (53) अपने पुत्र ओमप्रकाश शाह (25) को इलाज के लिए एम्स अस्पताल रायपुर लाए थे। ओमप्रकाश अस्पताल परिसर में नियंत्रण से बाहर हो गया और चाकू लेकर लोगों को डराने लगा। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और लोग भागने लगे।
CG News: सउनि सुरेश मिश्रा और आरक्षक भारतेन्दु साहू उसे पकड़ने में घायल हो गए, लेकिन फिर भी उन्होंने ओमप्रकाश को नियंत्रित कर लिया। थाना आमानाका पुलिस कर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए उसे वापस एम्स में भर्ती कराया।