Breaking News

CG NEWS: आर्सेलर मित्तल कंपनी की बेटी पढ़ाओ स्कॉलरशिप के तहत राष्ट्रीय स्तर पर खुशी सक्सेना को मिली स्कॉलरशिप

 

 

फकरे आलम/किरंदुल। CG NEWS:  आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड की ओर से बेटी पढ़ाओ स्कॉलरशिप के तहत राष्ट्रीय स्तर पर किरंदुल नगर की छात्रा खुशी राज सक्सेना एवं प्रस्तुति एन तथा गॉर्जिल्ली हर्षिता का चयन हुआ।

CG NEWS:  बुधवार को किरंदुल नगर में स्थित आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड कंपनी के सभागार में हुए समारोह में आर्सेलर मित्तल कंपनी किरंदुल के महाप्रबंधक वाय वी राघवेल्लू के करकमलों से तीनो छात्राओं को बेटी पढ़ाओ स्कॉलरशिप का चेक एवं बेटी पढ़ाओ स्कॉलरशिप का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

CG NEWS:  इस दौरान आर्सेलर मित्तल कंपनी के सीएसआर प्रमुख डॉ तेजप्रकाश ,उप महाप्रबंधक रामचंद्रा ,श्रीनिवास , छात्राओं के अभिभावक राजेंद्र सक्सेना , रूपा सक्सेना ,अरुण शर्मा ,ईश्वर ,संतोष विशेषरूप से मौजूद रहे। आर्सेलर मित्तल एंड निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड की ओर से बेटी पढ़ाओ स्कॉलरशिप के लिए मेरा राष्ट्रीय स्तर पर चयन कर भविष्य की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप देने के लिए कंपनी को थैंक्स